शब्बीर अहमद, भोपाल। महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है। महंगाई को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने के लिए कांग्रेस ने जनजागरण अभियान की शुरुआत बुधवार को पीसीसी कार्यालय से की।
इसे भी पढ़ेः गृह विभाग ने महिला आरक्षक को लिंग परिवर्तन की दी अनुमति, बचपन से Gender Identity Disorder से जुझ रही
पहले चरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पीसीसी कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को देश और प्रदेश में बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद कार्यकर्ता महंगाई के मुद्दे को लेकर गांव-गांव और घर-घर जाएंगे। प्रशिक्षित कार्यकर्ता लोगों को महंगाई पर जागरूक करने का प्रयास करेंगे। अभियान के प्रभारी और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (Congress leader PC Sharma) मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं। ट्रेनर्स को महंगाई से जुड़े 10 सवाल प्रश्नावली में दी गई है।