हेमंत शर्मा, इंदौर। कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल बयान देने के बाद से प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह को सार्वजनिक मंचों से दूर रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने इंदौर में चौराहों पर पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है– “गुमशुदा की तलाश, ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।” कांग्रेस नेताओं विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने कहा कि मंत्री विजय शाह कई दिनों से नज़र नहीं आए हैं। 

READ MORE: MP युवा कांग्रेस का किसे मिलेगा ताज ? दावे आपत्ति के बाद वोटिंग-सदस्यता प्रक्रिया शुरू, युवा नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष की जंग

हाल ही में इंदौर में हुई कैबिनेट बैठक में भी वे शामिल नहीं हुए। कुछ समाचार माध्यमों में खबर छपी कि वे भूमिगत हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और सरकार उन्हें बचा रही है। जबकि पूरे देश और विपक्ष की मांग है कि उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए। नेताओं ने कहा कि एक मंत्री का इस तरह गायब रहना गृह विभाग की विफलता को दर्शाता है। जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता, कांग्रेस लगातार आंदोलन करती रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H