नई दिल्ली दिल्ली में बीते कुछ दिनों में बेहद सर्द मौसम रहा है. ठंड से मरने वाले लोगों पर दिल्ली कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया कि जनवरी के पहले 28 दिनों में ठंड के कारण 172 बेघर लोगों की मौत कैसे हो गई? दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जो खुद को दिल्ली का बेटा कहते हैं और उनके के होते हुऐ दिल्ली में जनवरी के पहले 28 दिनों में ठंड के कारण 172 बेघर लोगों की मौत कैसे हो गई? जबकि सच यह है कि सरकार ने अभी तक सड़कों पर रहने वाले गरीब लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है.
केजरीवाल का दिल्ली मॉडल झूठ और फरेब पर आधारित: श्रीनिवास बीवी
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल को दिल्लीवासियों की चिंता है ही नहीं, बल्कि वे खुद और उनके अन्य मंत्री चुनाव वालें राज्यों में अपनी राजनीति चमका रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक एनजीओ ने यह दावा कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि दिल्ली में इस महीने ठंड की वजह से कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बेघर थे. हालांकि इस दावे पर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि ठंड की वजह से ये मौतें हुई हैं.
दिल्ली में कई मुख्य जगहों पर बने हैं रैन बसेरे
वहीं दिल्ली के कई मुख्य जगहों पर रैन बसेरे बने भी हुए हैं, जिनमें हर दिन कई बेघर, रिक्शे वाले व अन्य लोग रात में इन्हीं बसेरों में रात गुजरते हैं. दिल्ली में रैन बसेरे होने के बावजूद कई लोग फ्लाईओवर के नीचे लोग सोते दिखाई देते हैं, वहीं सड़कों के किनारे भी यही हाल नजर आता है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें