रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखे शब्दबाण चलने लगे हैं. राहुल गांधी के प्रवास पर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सवाल किया है कि आखिर भाजपा क्यों विचलित हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के सीडी विस्फोट से घायल कांग्रेस की सेहत देखने के लिए राहुल गांधी के आने की बात कहने पर कहा है कि श्रीचंद सुंदरानी की निष्क्रियता और बड़बोलेपन के चलते रायपुर उत्तर विधानसभा की जनता उन्हें नकार चुकी है, शायद इसलिए उनका टिकिट कटना भी तय है। सुंदरानी राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर तथ्यविहीन-आधारविहीन बयान देकर अपने आप को बड़ा बताने का प्रयास कर रहे है,  जिससे शायद उनकी टिकिट कटने से बच जाये।

किसानों को संबल प्रदान करने हो रहा आगमन

प्रवक्ता तिवारी ने कहा है कि अखिल कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 22 अक्टूबर किसान सभा को संबोधित करने छत्तीसगढ़ आ रहे है, प्रदेश में किसानों की दुर्दशा, बढ़ती आत्महत्या की घटनायें, कृषि कर्ज से बढ़ता बोझ, रमन सरकार के गैर कृषक नीतियों के चलते उपजे भय के हालातों पर किसानों को संबल प्रदान करने तथा हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने और सरकार की कथनी और करनी को स्पष्ट करने की मंशा लिए आगमन हो रहा है, जिससे घबराई भाजपा उनके आगमन पर चिंतित है।