Bihar News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों को लेकर हुई सियासी किरकिरी के बाद गुरुवार को युवा कांग्रेस ने ऐसा आयोजन किया, जिसने विरोधियों को करारा जवाब दिया. नगर भवन में आयोजित ‘युवा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी कि नगर भवन की कुर्सियां कम पड़ गईं. मुख्य हाल के साथ-साथ ऊपरी गैलरी तक लोग खड़े दिखे. युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी भागीदारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला.
सभी अतिथियों ने सभा को किया संबोधित
कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस की ओर से किया गया था, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय को सौंपी गई थी. आयोजन में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक धमेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद साजिद और युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी भी मंच पर मौजूद थे. दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित किया.
‘परिवर्तन की लहर चल रही है’
मुख्य अतिथि धमेंद्र साहू ने कहा कि आज पूरे देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर चल रही है. बिहार में युवा संवाद के माध्यम से युवाओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो शिक्षा व्यवस्था को सुधार कर पटरी पर लाया जाएगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि कांग्रेस को मजबूत करें ताकि शिक्षा, रोजगार और आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर न्याय हो सके.
‘बदलाव की बयार चल पड़ी है’
युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद साजिद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार छात्रों और युवाओं की आवाज से डरने लगे, तो समझिए कि बदलाव की बयार चल पड़ी है. उन्होंने बताया कि बिहार के 65 स्थानों पर यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया गया और इसके जरिए शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की मांगों को जोर-शोर से उठाया गया.
‘सरकार युवाओं को कर रही है गुमराह’
युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि नगर भवन की भीड़ यह संकेत दे रही है कि अबकी बार जनता बदलाव के मूड में है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है, लेकिन अब छात्र जाग चुके हैं. उन्होंने लोगों से राहुल गांधी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की.
शिक्षकों की बहाली की मांग
कार्यक्रम के दौरान मंच से पांच प्रमुख मांगों को रखा गया. इसमें शिक्षा में आरक्षण को निजी संस्थानों में लागू करने की मांग की गई. अनुच्छेद 15(5) को प्रभावी करने और SC-ST फंड में 8800 करोड़ की कथित धांधली की जांच की बात भी उठाई गई. साथ ही केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, छात्रवृत्ति और शिक्षकों की बहाली की मांग की गई. शिक्षा लोन माफ करने और 4.6 लाख रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की बात कही गई. इसके अलावा शैक्षणिक कैलेंडर को सख्ती से लागू करने और प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था की मांग भी रखी गई.
महिलाओं का जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में पंकज उपाध्याय ने सभी युवाओं और महिलाओं का आभार जताया और कहा कि शिक्षा न्याय संवाद सिर्फ शुरुआत है, अब बिहार में युवाओं की ताकत बदलाव की कहानी लिखेगी. उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट हो जाएं, तो भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना कोई कठिन कार्य नहीं.
नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. सत्येंद्र ओझा, अजय ओझा, लक्ष्मण उपाध्याय, कामेश्वर पांडेय, रामनारायण जायसवाल, श्रीधर तिवारी समेत तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी शामिल नहीं हो सके, जबकि राजपुर से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम भी देर से आए और जल्दी चले गए. हालांकि, कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें