नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उपवास पर हैं. लेकिन कांग्रेस ने उनके उपवास पर सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस के संचार विभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम का आज का शेड्यूल ट्विटर के ज़रिए सार्वजनिक किया है. जिसमें पीएम के नाश्ता करने और लंच करने का ज़िक्र है. हालांकि ये शेड्यूल 6 अप्रैल का बना हुआ है.
जो लेटर सुरजेवाला ने सार्वजनिक किया है उसमें प्रधानमंत्री मोदी के तमिलनाडु दौरे का ज़िक्र है. जिसके लिए सुबह 6.40 बजे पीएम दिल्ली से चेन्नई के लिए रवाना होंगे. इसमें फ्लाइट में ही मोदी के ब्रेकफास्ट करने की बात लिखी है. सुरजेवाला ने इसे अंडरलाइन किया है.
इसके बाद दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी के चेन्नई से दिल्ली यात्रा का ज़िक्र इंडियन एयरफोर्स की उसी फ्लाइट में है. इस दौरान उनके खाने का ज़िक्र है. शेड्यूल के हिसाब से वे शाम को पांच बजकर दस मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री जी, उपवास की शुभकामनाएँ।
अब कह भी दीजिए की ये झूठ है। pic.twitter.com/xok2dGRxzI
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 12, 2018
सुरजेवाला ने अपने ट्विटर से इस शेड्यूल को सार्वजनिक करते हुए प्रधानमंत्री को उपवास की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अगली लाइन में लिखा है ‘अब कह दीजिए ये झूठ है’ कांग्रेस के नेता इस लेटर को #UpwasKaJumla हैशटैग से ट्रेंड कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहल जब कांग्रेस नेताओं ने उपवास किया था तब दिल्ली के कांग्रेस नेताओं का छोले भटूरे खाने की फोटो बीजेपी नेता ने जारी कर दिया था. जिससे पार्टी की काफी फज़ीहत हुई थी.
अब जुमला उपवास भी 1 घंटे में ख़त्म।
ओह! उसके बाद भोजन भी।
फ़र्ज़ी उपवास की शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/mJs0mT9O97— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 12, 2018
सूरजेवाला ने अमित शाह का कार्यक्रम भी पोस्ट किया है जिसमें उनके लंच का ज़िक्र है.