शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में इस बार गुरू पुर्णिमा बीजेपी धूमधाम से मना रही है। मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़े आयोजन हो रहे हैं, जिसमें एमपी बीजेपी के बड़े नेता भी धर्म गुरूओं के पास पहुंचकर उनका आशिर्वाद ले रहे हैं। पार्टी के इस कार्यक्रम पर अब सियासी रंग चढ़ गया है। कांग्रेस इस कार्यक्रम को लेकर सवाल उठा रही हैं।

इसे भी पढ़ें : नगर निगम की पर्ची पर ट्रक वालों से हो रही थी अवैध वसूली, ट्रैफिक पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

गुरु पूर्णिमा के मौके पर बीजेपी पूरे देश में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मना रही है। पार्टी के बड़े नेता मंडल स्तर तक के कार्यक्रमों में शामिल होकर गुरु का पूजन कर रहे हैं। भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गुफा मंदिर पहुंचे तो बीजेपी की राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बौद्ध धर्म गुरु भंते सागर का बुद्ध विहार जाकर आशीर्वाद लिया। भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर भी इस दौरान शिवप्रकाश समेत तमाम नेताओं ने माथा टेका, लेकिन कांग्रेस बीजेपी के इस कार्यक्रम को सियासी बता रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी पूरे देश में बहुसंख्यक समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए सियासी गुरु पूर्णिमा मना रही है। कांग्रेस की गुरुपूर्णिमा में आस्था है, लेकिन इसका प्रदर्शन नहीं करती।

इसे भी पढ़ें : गुरु पूर्णिमा पर गुफा मंदिर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, शर्मा ने कहा- कांग्रेस को गुरुओं से सीखने की जरुरत है

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राहुल गांधी का जन्मदिन मना सकती है, लेकिन गुरु पूर्णिमा नहीं मना सकती। कांग्रेस बीजेपी के बीच चल रही सियासी तकरार पर बौद्ध धर्म गुरु भंते सागर का कहना है कि ये राजनीति करने का मौका नहीं है। सभी को सियासत छोड़कर आज के दिन अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : मौसम : MP में लगातार हो रही बारिश, कई इलाकों में बाढ़ के आसार, रेड अलर्ट जारी

इसे भी पढ़ें : मौत का बदला लेने के लिए भतीजे ने चाचा के परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, 2 गंभीर रुप से घायल