कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर भाजपा जहां खुशी मना रही है, तो कांग्रेस इस जीत पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं कांग्रेस के सवाल पर तंज कसते हुए बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

दरअसल, कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि हार जीत चलती रहती है। लेकिन कुछ न कुछ उलट फेर आखरी के राउंड में किया है। इसलिए यह जीत संदेह के घेरे में है। वही कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर का भी कहना है कि फतह हासिल करना तो भाजपा के हाथ में ही है। पूरा देश और प्रदेश की जनता इस बात को कह रही है कि चुनाव में कुछ न कुछ गड़बड़ तो हो रही है।

उन्होंने कहा हम वोट डालकर तो आए हैं लेकिन फिर हम हार कैसे गए। क्षेत्र के लोग इस बात को खुद कहते हैं जब अब मतदाता खुद इस बात को कह रहा है तो उस पर विश्वास करना जरूरी है। भाजपा का जहां आंकड़ा फिट हो जाता है वहां, EVM सेट करके जीत दर्ज कर लेते हैं।

अमरवाड़ा उपचुनावः विजयी बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र, कांग्रेस की पुनर्गणना की मांग खारिज

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर और मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अमरवाड़ा जीत को लेकर जहां खुशी जाहिर की है, वही कांग्रेस के आरोपों पर तंज भरा बयान दिया है। प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि, यह भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति की जीत है। केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व की जीत है। कांग्रेस के पास सिर्फ आरोप प्रत्यारोप के अलावा कोई मुद्दा नही है।

वही मंत्री कुशवाह का कहना है कि अमरवाड़ा में भाजपा की जीत पहले से ही सुनिश्चित थी केंद्र में मोदी और प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व की यह जीत है। जनता ने उनके द्वारा किए गए कामों को आशीर्वाद के रूप में यह जीत दी है। कांग्रेस विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी EVM गड़बड़ी का आरोप लगाती रही है। पर यह समझ में नहीं आता है कि उनके आरोप कभी साबित क्यों नहीं हुए, जब उनकी अच्छी सीट आ गई तो वह इसपर यह सब बोलना बंद कर देते हैं, इसलिए कांग्रेस को यह झूठे आरोप लगाना बंद कर देना चाहिए और कांग्रेस समय के अनुसार यह झूठी बातें करती भी रहती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m