इमरान, खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राज नारायण सिंह ने बागली विधानसभा से आए मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाया है और जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि बागली विधानसभा में जीत का जो अंतर संशय पैदा करता है। कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई और जब आंकड़े देखे गए तब जीत का अंतर आधे से भी कम हो गया। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं यह संशय पैदा करता है। उन्होंने मिलीभगत के आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि जानबूझकर मतगणना धीरे की जा रही थी और मतगणना के आंकड़ों को भी संदेहास्पद तरीके से अपलोड किया जा रहा था।
खंडवा मतगणना स्थल पर मीडिया के लिए जो कंट्रोल रूम बनाया गया था उसमें जो डाटा दिखाए जा रहे थे वह 11 राउंड के बाद ही भारतीय जनता पार्टी की लीड लगभग 64000 तक दिखा रहे थे। इसमें अकेले बागली विधानसभा की लीड 35 हजार से ज्यादा दिख रही थी। यहीं से संसय पैदा हुआ और इसी को सुधारने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी का सर्वर डाउन हो गया। त्रुटि सुधार करने के कारण ही अब खंडवा में बने मतगणना मीडिया कंट्रोल रूम में फिलहाल मतगणना के बारे में कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाटा दिखाया जा रहा है।
इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। काग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है।