राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने हमीदिया अस्पताल में आग से मरने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई है। उन्होंने मामले की विभाग प्रमुख मोहम्मद सुलेमान से जांच कराने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है।
पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि खुद डॉक्टर होने के नाते कह रही हूं कैजुअल्टी बढ़ सकती है। विभाग की मंत्री रही हूं, दूसरे अस्पताल भी सुरक्षित नहीं हैं। किसी अस्पताल में अकॉन्टिविलिटी नहीं है। ठेके पर सारी व्यवस्थाएं हैं। विभाग प्रमुख एसीएस मोहम्मद सुलेमान से जांच कराने पर उन्होंने सवाल उठाया है और सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है।
वहीं पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले को दबाने और छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की सिटिंग जज से जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले को दबाने और छुपाने का प्रयास है। ऐसे में विपक्ष से सलाह करके सिटिंग जज से जांच कराई जाना चाहिए।