कुमार इंदर, जबलपुर। अतिक्रमण के खिलाफ कैंट बोर्ड जबलपुर की हुई बर्बरतापूर्वक कार्रवाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने हल्ला बोला है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई के खिलाफ कैंट बोर्ड ऑफिस का घेराव कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में गरीबों को मुआवजा और धंधा करने की जगह नहीं दी, तो वे आंदोलन करेंगे।

आपसी रंजिश में विवाद: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का VIDEO वायरल  

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कैंट बोर्ड के ऊपर लगाते हुए कहा कि, कैंट बोर्ड को लोगों का समान तोड़ने का अधिकार आखिर किसने दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने सड़क किनारे ठेले और सब्जी की दुकान लगाने वालों की भरपाई करने की मांग की। इसके साथ ही रेहड़ी वालों को व्यापार करने के लिए जगह देने की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि कैंट बोर्ड ने 24 घंटे के अंदर उन्हें मुआवजा नहीं दिया और उन्हें धंधा करने की जगह नहीं दी तो उनका आंदोलन और तेज होगा।

उज्जैन में प्रशासन ने 5 हाेमस्टे को किया सील: संचालकों में मचा हड़कंप, ये है पूरा मामला

बतादें कि, कैंट बोर्ड ने सड़क किनारे सब्जी और फलों की दुकान लगाने वालों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा ठेले और कच्ची दुकान तोड़ दी थी। सब्जी वालों का कहना है कि इस कार्रवाई के पहले उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया। अचानक कैंट बोर्ड का अमला आया और उनकी दुकानों को तोड़ते हुए उनके ठेले तोड़ दिए। इसके साथ ही उनका सामान भी जब्त कर लिया।

वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, न केवल सब्जी वालों के ठेले और दुकानें तोड़ी गई बल्कि गरीब लोगों के फल और सब्जी भी लूट ली गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H