संदीप भम्मकर, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना शुरुवात की है. जिसको लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना योद्धा को सरकार बांट रही है.

सीएम शिवराज द्वारा शुरू की गई इन योजना पर पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने कोरोना योद्धाओं के लिए नई योजनाओं की घोषणा की है, क्या शिवराज जी बताएंगे नई योजना में राशि 5 लाख रुपए हैं जो पहले 50 लाख थी, क्या पुरानी योजना को बंद किया जा रहा है? या फिर कोरोना योद्धा भी अब 2 श्रेणी के हैं, एक जिन्हें 5 लाख मिलेंगे और दूसरे जिन्हें 50 लाख मिलेंगे?

 

जीतू पटवारी ने भी पूछा सवाल

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी ट्विट कर सरकार से सवाल पूछा कि- शिवराज जी यह अंतर क्यों? उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना 31 मई 2021 तक लागू है. आश्रित को 50 लाख की पात्रता है. शिव’राज’ में 1 जून 2021 से नई योजना लागू हो रही है. इसमें कर्तव्य पूर्ति करते हुए पिछड़ गए लोगों के आश्रितों को 5 लाख की अनुगृह राशि दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- राज्य शासन के इन कर्मचारियों को शिवराज सरकार ने दिया ये तोहफा, कोरोना वारियर्स के लिए शुरु की दो विशेष योजनाएं

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए का बड़ा फैसला लिया है. जिसमें उन्होंने शासन के कर्मचारियों के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना की शुरुवात की है.

इसे भी पढ़ें- अब मेडिकल दुकान पर नहीं मिलेंगे ब्लैक फंगस के एंटी फंगल इंजेक्शन, प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश

1- मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना
पहली योजना के बारे में सीएम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी नियमित स्थाई कर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ संविदा कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक इन सभी के परिवारों को आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति उसी पद पर दी जाएगी. जिससे उनका परिवार उनसे बिछड़ जाने के बाद परेशान न हो, रोजगार की निश्चिता हो और उनकी आजीविका चलती रहे.

2- मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुग्रह योजना
वहीं सीएम शिवराज ने दूसरी योजना के बारे में बताया है कि इस योजना के तहत उन कर्मचारियों को लाभ मिलेगा जो इस महामारी में अपने कर्तव्यों का पालन करने के दौरान नहीं रहे, उन्होंने कहा कि चाहे वह कोई भी हों, उनके परिवार में पात्र दावेदार को इस योजना के तहत 5 लाख रूपए अनुग्रह राशि देने का फैसला किया है. सीएम ने बताया कि इस योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, कोटवार इत्यादि सभी कर्मी शामिल होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अनुकंपा नियुक्ति की योजना में आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी अलग से योजना बनाई जा रही है, ताकि इन परिवारों के आश्रित भाई- बहनों को राहत मिल सके, उनकी आजीविका चल सके.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस पर सतर्क सरकार, सीएम शिवराज ने मेडिकल कॉलेज की टीम से की चर्चा, डॉक्टरों ने दिए ये सुझाव