गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पिछले विधानसभा चुनाव में महज 2200 वोट के अंतराल से जीत से दूर रहने वाले रामकुमार यादव का कांग्रेस प्रवेश के बाद प्रथम आगमन पर खरसिया रेल्वे स्टेशन पर डभरा चंद्रपुर सहित समूचे विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.

रामकुमार यादव के समर्थकों ने स्वागत करते हुए रेलवे स्टेशन से कर्मा नृत्य, बैंड-बाजा, छोल-ताशों के साथ मोटर साइकिल और गाड़ियों के रैली निकालकर नगर भ्रमण किया. रेलवे स्टेशन पर चर्चा करते हुए रामकुमार यादव ने कहा कि मैं एक मजदूरी और चरवाहा का काम करने वाला गरीब व्यक्ति हूं, जिसे समाज के गरीब तबके दबे कुचले लोगों के हित के काम के अलावा कभी कुछ याद ही नहीं रहता.

राहुल के काम से हुआ प्रभावित

जब रामकुमार से पूछा गया कि बसपा से कांग्रेस में आने की क्या वजह है तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब चन्द्रपुर विधानसभा के साराडीह बैराज के भू-विस्थापित लोगों के लिए आंदोलन करने साराडीह पहुंचे तो उनके प्रयासों ने मेरा मन मोह लिया क्योंकि वह दिल्ली से चलकर साराडीह क्षेत्र के गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने पहुंचे. ऐसा मेहनत और लगन वाले नेता को देख मैंने कांग्रेस में जाने का उसी दिन मन बना लिया था.

कांग्रेस सरकार बनाने करना है काम

अब हमारे नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस में शामिल होकर जनसेवा का दायित्व सौंपा है. मैं चंद्रपुर क्षेत्र की जनता की सेवा करने के संकल्प के साथ कांग्रेस में आया हूं. टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे टिकट मिलेगा या नहीं अभी यह तय नहीं है किंतु टिकट कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्त्ता को मिले हमें मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए काम करना चाहिए, जिससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने.