लुधियाना। कांग्रेस ने आज लुधियाना से पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फूंक दिया है. अगले साल सभी 117 विधानसभा सीटों पर पंजाब में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. खासकर तब जब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी पंजाब की चुनावी जंग जीतने के लिए कमर कसे हुए हैं. इधर कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बना चुके पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनौती पेश कर रहे हैं. आज लुधियाना में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहली चुनावी रैली कर रहे हैं. मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और मनप्रीत बादल भी हैं. चारों एक सोफे पर बैठे और एकजुटता दिखाने के लिए एक-दूसरे का हाथ भी पकड़ा.

 

सीएम चन्नी ने किए कई वादे

CM चरणजीत सिंह चन्नी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. अब रेत पिछली सरकार के मुकाबले सस्ता मिल रहा है. अगली नजर केबल माफिया पर है. लोगों को लूट रहे माफिया की केबल काटी जाएगी. उन्होंने कहा कि 100 रुपए से ज्यादा केबल का बिल नहीं देना पड़ेगा. चन्नी ने कहा कि ऑटो वालों को भी सर्टिफिकेट जारी होगा. वो इसे अपने वाहन पर लगाएंगे और उसके बाद पुलिस वाले भी उन्हें नहीं रोकेंगे.

AAP का मिशन पंजाब : केजरीवाल पहुंचे मोगा, 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने का किया ऐलान

 

सीएम चन्नी से पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने खनन माफियाओं को जड़ से खत्म करने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि वे पंजाब में रेत की एक ट्रॉली 3400 रुपए से 1000 रुपए पर लेकर आएंगे. सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भाजपा ने बांह मरोड़कर नचाया. उन्होंने केजरीवाल पर भी तंज कसा और कहा कि पंजाब मॉडल पेश करेंगे. उनके शोर मचाने के बाद बिजली के दाम भी कम हो गए हैं. इंडस्ट्री को पंजाब में पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल के तहत वह 13 एजेंडे लेकर आएंगे.

 

सिद्धू ने अकाली दल को भी निशाने पर लिया

इसके अलावा सिद्धू अकाली दल के नेताओं पर भी जमकर बरसे. सिद्धू ने कहा कि किसी के पुरखों की जमीन नहीं है कि उस पर जहां मन किया केबल डाल लो. दो बसों से सैकड़ों की लंबी लाइन खड़ी कर ली. उन्होंने कहा कि मैंने टिकट मांगी, लेकिन कांग्रेस ने नहीं दी, फिर आजाद चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की.

पंजाब: पठानकोट आर्मी कैंप पर हमला, पूरे जिले में हाई अलर्ट

 

बता दें कि लुधियाना क्षेत्रफल और विधानसभा क्षेत्र की सीटों को लेकर पंजाब का सबसे बड़ा जिला है. यहां पर 14 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 6 शहर और 12 ग्रामीण हैं. लुधियाना में सुखबीर सिंह बादल भी पूरी तरह से एक्टिव दिख रहे हैं. यही वजह है कि अब कांग्रेस भी इस पर फोकस कर रही है.