राजनांदगांव. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की इंदिरा जनअधिकार पदयात्रा राजनांदगांव के करीब नवागांव पहुंच गई है. यहां से आगे बढ़ते हुए ये यात्रा राजनांदगांव पहुंचेगी. इस यात्रा पर आज सबकी नज़रें टिकी हैं. क्योंकि पदयात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में अपनी ज़ोर आज़माइश करेगी. राजनांदगांव में पार्टी ने न सिर्फ एक आमसभा रखी है बल्कि नगर भ्रमण करके जनसंपर्क भी किया जाएगा.

राजनांदगांव में कांग्रेस अपनी ताकत के साथ एकता भी दिखाएगी. एकता दिखाने के लिए राजनांदगांव के कार्यक्रम में सत्यनारायण शर्मा, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू, शिव डहरिया, रुद्रुगुरु राजनांदगांव पहुंच रहे हैं. कांग्रेस राजनांदगांव के जयस्तंभ पर एक सभा करेगी जिसमें ये नेता रमन सिंह सरकार पर हमले करेंगे. माना जा रहा है कि किसानों के मुद्दे पर रमन सिंह सरकार को घेरा जाएगा. इस सभा में बच्चू लाल का मसला भी उठ सकता है.

सभा के बाद तमाम नेता राजनांदगांव शहर में जुलूस निकालेंगे.  गौरतलब है कि भूपेश बघेल डोंगरगढ़ से 6 दिन की पदयात्रा कर रहे हैं. ये यात्रा भिलाई के खुर्सीपार में खत्म होगी. जिसमें प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया भी शामिल होंगे. यात्रा में जगह-जगह बडे़ नेता शिरकत कर रहे हैं.

देखें वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pYdFLNagiCQ[/embedyt]