रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक बड़ी जीत हुई है. कांग्रेस ने अपना 15 साल का वनवास खत्म कर 68 सीटों के साथ जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में कांग्रेस की यह सबसे बड़ी जीत के रूप में दर्ज हो गया है. जिसका पूरा श्रेय छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिया है. वहीं इस बार कांग्रेस विधायकों ने रिकॉर्ड भी दर्ज किया है. प्रचंड बहुमत 50 हजार से अधिक मतों से जीत का आंकड़ा पार करने वाले 5 विधायक है जो कि सभी कांग्रेस से ही हैं.
ये हैं वो 5 विधायक…
- मो. अकबर, जो कवर्धा विधानसभा से कांग्रेस विधायक चुने गए हैं और 59 हजार 284 मतों से जीत दर्ज की है.
- अमितेश शुक्ल, जो राजिम विधानसभा से कांग्रेस विधायक चुने गए हैं और 58 हजार 132 मतों से जीत दर्ज की है.
- द्वारिकाधीश यादव, खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस विधायक चुने गए है औऱ 56 हजार 978 मतों से जीत दर्ज की है.
- कुवरसिंह निषाद, गुण्डरदेही विधानसभा से कांग्रेस विधायक चुने गए है औऱ 55 हजार 394 मतों से जीत दर्ज की है.
- किस्मतलाल नंद, सराईपाली विधानसभा से कांग्रेस विधायक चुने गए है औऱ 52 हजार 288 मतों से जीत दर्ज की है.