नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दाखिल सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट कांग्रेस ने जारी किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोनिया गांधी के स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि वे चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में ‘फंगल संक्रमण’ का है. इस संक्रमण और कोविड-19 संक्रमण के बाद की जटिलताओं के मद्देनजर उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी को कोविड के बाद और भी कुछ दिक्कतें हैं. फिलहाल, डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद कोविड-19 की जटिलताओं की वजह से 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर पेशी में उपस्थित होने पर संशय जारी है.

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें