हेमंत शर्मा, रायपुर. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोकप्रिय हुए ‘रमन का उल्टा’ की तर्ज पर लोकसभा चुनाव के लिए ‘आइना देखो मोदी जी’ टैग लाइन के साथ वीडियो जारी किया है. वीडियो में मोदी सरकार के पांच साल की नाकामियों का उल्लेख किया गया है.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शैलेश नितिन त्रिवेदी, डॉ राकेश गुप्ता, जयवर्धन बिस्सा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस आईटी सेल की ओर से वीडियो जारी किया. पीसीसी के संचार प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को आइना भेजा था, पीएम मोदी ने कई बार बदला है अपना चेहरा, रमन का उल्टा चश्मा की तर्ज पर आइना देखो मोदी जी गीत जारी किया है, नोटबंदी से 125 लोगों की मौत हुई, मुख्यमंत्री ने इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय में आइना भेजा था. प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी आइना भेजा था, मैंने भी विक्रम उसेंडी को आइना भेजा था.
वीडियो में जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए इससे महंगाई बढ़ने से जनता परेशान है. वीडियो में गोरेलाल बर्मन की आवाज के चार प्रचार गीत भी जारी किया गया है. त्रिवेदी ने बताया कि वीडियो को प्रचार गाड़ियों और एलइडी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा. बूथों में सोशल मीडिया के कार्यकर्ता हैं, वो लोगों तक पहुंचाएंगे. स्क्रीन के माध्यम से वीडियो दिखाया जाएगा.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gqwiJzw9e-0[/embedyt]