दिल्ली. कांग्रेस ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 19 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का गुरुवार देर रात ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने जोधपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे बैभव गहलोत को टिकट दिया है। वहीं, पार्टी ने राजस्थान के अलावा 6 गुजरात की और 6 ही यूपी की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को अलवर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं, मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर से मैदान में उतारा है। कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी मानवेंद्र सिंह पर ही दांव आजमाएगी।
राजस्थान में जोधपुर सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा और कई अन्य नेताओं को टिकट मिला है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने यह 13वीं सूची जारी की है।