चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोकसभा सदस्यता छोड़ देने के बाद से संगरूर लोकसभा सीट खाली है. यहां संगरूर लोकसभा उपचुनाव होने हैं. इस बार पंजाब में संगरूर लोकसभा उपचुनाव कांग्रेस दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नाम पर लड़ेगी. पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संगरूर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव सॉन्ग जारी किया है, जिसमें मूसेवाला के शव और समाधि की तस्वीर दिखाई गई है.

कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

कांग्रेस द्वारा जारी सॉन्ग में कहा गया है कि जिनके बेटे अपना न मुड़े, उस मां को पूछो कि हमें ऐसे बदलाव का क्या करना है ? आम आदमी पार्टी बदलाव लाने की बात कहकर ही पिछला विधानसभा चुनाव जीती है. कांग्रेस सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बहाने यूथ की AAP से नाराजगी को भी भुनाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: ‘एहदा उथुगा जवानी च जनता मिठिये’: क्या सिद्धू मूसेवाला को हो गया था अपनी मौत का पूर्वाभास, द लास्ट राइड के बोलों ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस

मूसेवाला के पिता

सिद्धू मूसेवाला ने इस बार लड़ा था विधानसभा चुनाव

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने इस बार फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि आम आदमी पार्टी की आंधी में वे भी चुनाव नहीं जीत सके थे. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर मानसा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) के डॉ. विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Birthday: कहीं 12 साल की फैन ने फूलों और मलाई से बनाई पोट्रेट, तो कहीं 11 हजार 225 टूथपिक्स से तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि

28 मई को घटाई गई सुरक्षा, 29 मई को हुई मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि मूसेवाला की सुरक्षा 28 मई को घटाई थी और उसके 24 घंटे के अंदर ही उनकी हत्या हो गई थी. उन पर गैंगस्टर्स ने दिनदहाड़े 30 राउंड फायरिंग की थी. मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. मूसेवाला के पास 4 गनमैन थे, जिनमें से पंजाब की CM भगवंत मान की अगुआई वाली AAP सरकार ने 2 गनमैन वापस ले लिए थे. हत्या के वक्त ये 2 गनमैन भी उनके साथ नहीं थे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.