Delhi Assembly Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने अपने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने इस बार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नई दिल्ली सीट से संदीप दिक्षीत (Sandeep Dixit) को उतारा है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से प्रत्याशी बनाया गया है.
बता दे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने 31 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. आप ने पहली लिस्टी में 11 और दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवार घोषित किया था. इधर कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसनी शुरु कर दी है. पार्टी ने आज अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.
इन सीटों पर आप उम्मींदवारों से कांग्रेस की टक्कर
कांग्रेस की पहली सूची में अरुणा कुमारी को नरेला से उतारा है, यहां उनकी टक्कर आप उम्मीदवार दिनेश भारद्वाज से होगा. वहीं छतरपुर विधानसभा सीट से राजिंदर तंवर का आम आदमी पार्टी के ब्रह्म सिंह तंवर से मुकाबला होगा.
21 उम्मदीवारों की कांग्रेस की लिस्ट में कांग्रेस ने बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलाई जाट से रोहित चौधरी, शालीमारबाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारुन यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा को प्रत्याशी बनाया है.
इसी तरह कांग्रेस ने द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद से अली मेहदी के नाम का ऐलान किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक