चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार देर रात पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने 23 और प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया. पहली सूची में 86 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. दोनों सूची को मिलाकर अब तक 109 सीटों पर नाम फाइनल किए जा चुके हैं. आठ सीटों पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस ने अमरगढ़ से नवजोत सिंह सिद्धू के भांजे स्मित सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं. कांग्रेस जल्द ही अपने बाकी के 8 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.

कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

 

कांग्रेस की लिस्ट के मुताबिक इन नेताओं को मिला टिकट

  • दीपइंदर सिंह ढिल्लों- डेराबस्सी
  • विजय शर्मा टिंकू- खरड़
  • जोगिंदर पाल- भोआ (आरक्षित सीट)
  • अश्विनी सेखड़ी- बटाला
  • रमनजीत सिंह सिक्की- खडूर साहिब
  • डॉ नवजोत सिंह दहिया- नकोदर
  • त्रिलोचन सिंह सूंध- बंगा (आरक्षित सीट)
  • राजा गिल- समराला
  • विक्रम बाजवा- साहनेवाल
  • कुलदीप सिंह वैद्य- गिल (आरक्षित सीट)
  • जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल- जगरांव (आरक्षित सीट)
  • आशू बांगड़- फिरोजपुर ग्रामीण (आरक्षित सीट)
  • विजय कालरा- गुरु हरसहाय
  • दविंदर घुबाया- फाजिल्का
  • करण कौर बराड़- मुक्तसर
  • अजयपाल सिंह संधू- कोटकपूरा
  • दर्शन सिंह दिलवान- जैतो, आरक्षित सीट
  • बिक्रम सिंह मोफर- सरदूलगढ़
  • अजायब सिंह रातौल- दिड़बा, आरक्षित सीट
  • जसविंदर सिंह धीमान- सुनाम
  • हरचंद कौर- महलकलां, आरक्षित सीट
  • स्मित सिंह- अमरगढ़
  • दरबारा सिंह- शुतराना, आरक्षित सीट

 

पूर्व सीएम हरचरण सिंह बराड़ की बहू को मिला टिकट

कांग्रेस की सूची में पूर्व सीएम हरचरण सिंह बराड़ की बहू करण कौर बराड़ का नाम शामिल है. उन्हें मुक्तसर से उतारा गया है.

पंजाब पॉलिटिक्स में कांग्रेस का एवेंजर गेम, थॉर बन इन नेताओं पर अटैक करते दिखे सीएम चन्नी, राहुल को हल्क, सिद्धू को कैप्टन अमेरिका बनाया

 

आप से कांग्रेस में शामिल नेताओं को उतारा

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशु बांगड़ को फिरोजपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है. वहीं, रायकोट से आप विधायक जगतार हिस्सोवाल को जगरांव एससी सीट से मैदान में उतारा है.

 

एक परिवार एक टिकट की बात हटी

कांग्रेस ने चुनाव से पहले एक परिवार एक टिकट का नियम लागू किया था, लेकिन दूसरी सूची में इस नियम को दरकिनार कर दिया है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल को लहरगागा से उतारा था, अब उनके दामाद विक्रम बाजवा को साहनेवाल से उतारा है, हालांकि इसी नियम की वजह से चन्नी के भाई डॉ मनोहर को टिकट नहीं दिया गया था. वहीं सिद्धू के भांजे स्मित सिंह को अमरगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है.

 

तीन मौजूदा विधायकों का टिकट कटा

कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में तीन मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. इसमें समराला से अमरीक ढिल्लों शामिल हैं, जिनकी जगह कांग्रेस ने राजा गिल को उतारा है. शुतराना आरक्षित सीट से दरबारा सिंह को टिकट मिला है. यहां से निर्मल सिंह विधायक हैं. फिरोजपुर ग्रामीण की विधायक सतकार कौर की जगह बांगर को टिकट दिया गया है.