बिलासपुर। अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने नगर के राजीव गांधी चौक स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर राजीव गांधी द्वारा राम मंदिर का ताला खुलवाने की घटना का स्मरण किया.

इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, महामंत्री अटल श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, पार्षद सीमा धृतेश, शेखर मुदलियार, आनंद डोरस, पवन साहू, अर्जुन सिह, अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे. इस दौराना महापौर रामशरण यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन को केंद्र सरकार की अच्छी पहल बताते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही राम मंदिर का बंद द्बार खुलवाया था, जिसका परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रहे हैं.

महापौर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही 1985 में रामानन्द सागर से अनुरोध कर रामायण सीरियल बनवाकर दूरदर्शन से प्रसारण करवाया था. यहां तक अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत श्रीराम मंदिर में पूजा कर शुरू की थी, लेकिन वर्ष 1991 में उनकी हत्या होने से मंदिर निर्माण अधूरा रह गया. इसके बाद ही इसे राजनैतिक रंग दे दिया गया, और फिर पूरा मामला कोर्ट में चला गया. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश उपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया है, जिसे आज सारा देश देख रहा है.