रायपुर- रमन सरकार के पांच हजार दिन पूरा होने पर एक ओर जहां सरकार बड़े सम्मेलन आयोजित कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपों के कई तीर सरकार पर छोड़े हैं. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री अब दिन गिन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पांच हजार दिन संगठित लूट के दिन रहे हैं. शायद यही वजह रही कि मुख्यमंत्री को कहना पड़ा कि कमीशन बंद कर दें.
भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सूखे की स्थिति बनी हुई है, लेकिन इन सबके बीच सरकार का उत्सव करना कितना सही है ? किसानों के साथ खड़े होने की बजाए सरकार सम्मेलन करवा रही है. बघेल ने कहा कि प्रदेश में 19 हजार लड़कियां गायब हैं. जमीन घोटाले में नेता-मंत्री डूबे हुए हैं, प्रदेश में सात फीसदी गरीबी बढ़ी है. उन्होने कहा कि जिस दिन पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, ठीक उस दिन यहां पांच हजार दिन पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस जश्न के सामने स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी फीका पड़ गया है.
नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि पाकिस्तान की आजादी के दिन सरकार का जश्न मनाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सूरजपुर जिले में मलेरिया की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में स्वासथ्य सेवाओं का हाल बेहाल है. राजधानी से मेट्रो चलने वाली थी, लेकिन कोई पहल नजर नहीं आती. भटगांव की कोयला खदान निजी हाथों में दे दिया गया. सड़कों की हालत बेहद जर्जर है. सिंहदेव ने कहा कि बीते पांच हजार दिनों में ऊपरी आडंबर के सिवाय कुछ भी देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि झीरम घाटी के दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई, लेकिन 475 दिन बार झीरम के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी.
विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों को अलग कर दिया जाए, तो इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं नजर आती. एक साल के भीतर 12 हजार लोगों ने इस प्रदेश में आत्महत्या किया है. आज की स्थिति यह है कि 45 तहसीलों में अकाल की स्थिति हैं, लेकिन सरकार जश्न मनाने में लगी हुई है. किसानों के साथ खड़े होने का समय है. लेकिन सरकार को चिंता नहीं है.