नेहा केसरवानी, रायपुर। रासुका अधिसूचना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने रमन सरकार के कार्यकाल में 9 बार रासुका के लिए अधिसूचना जारी किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे नोटिफिकेशन हर तीन महीने में जारी किए जाते रहे हैं. उसी क्रम में कांग्रेस शासनकाल में भी नोटिफिकेशन जारी किये गये है. इसे भी पढ़ें : रासुका अधिनियम पर भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री बघेल का पलटवार, कहा- क्यों हाय-तौबा मचाया जा रहा है…

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुद्दाविहीन भारतीय जनता पार्टी अपने राजनैतिक वजूद को बचाने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार की छवि खराब करने के लिये झूठ और गलत बयानी का सहारा ले रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा राज्य के सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव को बनाये रखने के लिये राज्य सरकार समय समय पर विभिन्न उपाय करती है. इसके कानूनी शक्तियों विधि सम्मत उपायों का प्रयोग किया जाता है. कांग्रेस के शासनकाल में ऐसा कुछ नया संशोधन नहीं कर दिया गया है, जिसे लेकर विपक्ष द्वारा मुद्दा बनाया जा रहा है. ऐसे नोटिफिकेशन हर तीन महिनों में जारी किये जाते रहे है. उसी क्रम में कांग्रेस शासनकाल में भी नोटिफिकेशन जारी किये गये है.

इसे भी पढ़ें : रासुका अधिसूचना का भाजपा ने किया विरोध, सरकार से श्वेत पत्र जारी कर तत्काल ‘काला कानून’ को वापस लेने की मांग की…

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार 3 जनवरी 2023 को एक अधिसूचना प्रकाशित करवाया. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कानून को लागू करने के संबंध में इसमें कहा गया कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक मेल मिलाप को संकट में डालने के लिये लोक व्यवस्था के बनाये रखने पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है तो उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगा. ऐसी ही अधिसूचना रमन सरकार के समय भी प्रकाशित कराया गया था. सिर्फ तीसरे कार्यकाल में 9 बार लागू किया था.

उन्होेंने तंज कसते हुए कहा कि जो अधिसूचना, जो कानून आपके समय लागू किया गया, वह लोक कल्याण कारी था. कांग्रेस के समय लागू किया गया तो दमनकारी हो गया. रमन और भाजपा इस प्रकार झूठ बोलकर प्रदेश में विशेषकर आदिवासी समाज में भ्रम फैला रहे हैं. पहले अपने शासनकाल में 98 प्रतिशत चर्च बने, धर्मातरण करवाया अब रासुका मामले में झूठ बोल रहे हैं. धर्मातंरण पर विवाद भाजपा की साजिश है. भाजपा डर रही है कि रासुका लगाने से उसके दंगा भड़काने के एजेंडे पर अवरोध लगेगा. इसके साथ ही उन्होंने रमन सिंह और अरूण साव से भ्रम फैलाने एवं झूठ बोलने के लिये प्रदेश की जनता से माफी मांगने की बात कही.

इसे भी पढ़ें : नेपाल विमान हादसा अपडेट VIDEO : पहाड़ी से टकराने के बाद प्लेन में लगी आग, बचावकर्मियों ने अब तक 68 शव निकाले

वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण और सांप्रदायिकता पर सिर्फ राजनीति करना चाहती है. वह नहीं चाहती कि इस समस्या का कोई ठोस निदान हो. सुप्रीम कोर्ट धर्मांतरण पर चिंतित है, वह देश में धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनने की वकालत कर रही है. ऐसे में मोदी सरकार इस मामले पहल कर शीघ्र कानून बनाना चाहिये. अलग-अलग राज्य धर्मांतरण के मामले में कानून बना रहे हैं. लेकिन जब यह समस्या पूरे देश की है तब एक राष्ट्र एक कानून के सिद्धांत का पालन धर्मांतरण में भी होना चाहिए.
पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, अजय गंगवानी उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक