कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वि यादव ने कल बुधवार को बक्सर में कहा था कि लोकसभा चुनाव के समय में बिहार में महागठबंधन बना था, पूरे देश में महागठबंधन था, लेकिन अब किसी भी तरह का महागठबंधन नहीं है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बड़ा बयान दिया है.
‘सभी दल को साथ लेकर चलती है कांग्रेस’
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, कांग्रेस ऐसी पार्टी है कि सभी घटक दल को एक साथ लेकर चलती है. हमारे नेता राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जो नीति और सिद्धांत पर काम करते हैं. उन्होंने कहा की, गोडसे विचार धारा का विरोध करने के लिए ही हमलोग ने विपक्षी दलों को एकजुट किया था और जो लोग ऐसे में कांग्रेस को हल्के में ले रहे हैं. वह कहीं से भी अच्छी बात नहीं है.
‘कांग्रेस को हल्के में लेना गलत’
शकील अहमद ने कहा कि, कांग्रेस अपनी नीति विचार और सिद्धांत के साथ चल रही है और सबको महागठबंधन ने अपने हिसाब से तरजीह देकर आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इसलिए कोई भी लोग कांग्रेस को हल्के में अगर लेते हैं. वह गलत है. इंडिया गठबंधन का नेता राहुल गांधी है और वह अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: हॉस्टल की आड़ में चल रहा बड़ा खेल, छात्र के कमरे से जला हुआ नोटों का बंडल, प्रश्न पत्र और OMR सीट बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें