रायपुर. भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने नतीजे आने से पहले कांग्रेस के नेताओं के होश खोने वाले बयान दिया है. इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के मतदान के पश्चात मिले रुझानों से भाजपा के बड़े नेता कोमा में चले गये हैं तो कुछ नेता अर्धबेहोशी में है. भाजपा के जो नेता अर्धबेहोशी में है वो लोकतंत्र की मर्यादा को तार तार करने में लगे हुये है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मतदान के पश्चात मिले रुझानों से स्पष्ठ हो गया कि राज्य में सत्ता परिवर्तन हो रही है. कांग्रेस की सरकार बन रही है और छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को नकार दिया है. जनता के नकारे जाने के बाद भाजपा और उनके सहयोगी तो अब विपक्ष में बैठने लायक भी नही बचेंगे. जनादेश के संदेश से भाजपा के नेताओं को सांप सूंघ गया है. 15 साल से सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेताओं की स्थिति अब बुझते दीये कि तरह है जो अंतिम समय मे सिर्फ भभकता है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्थाओं को लगातार भाजपा और उनके सहयोगी प्रभावित करने में लगे हुए हैं. जनता के ठुकराये जाने के बाद भाजपा और उनके सहयोगी अधिकारी जेल जाने के डर से मतगणना को प्रभावित करने में लगे हुए हैं.

प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं की सजगता के सामने भाजपा और उनके सहयोगी अपने काली करतूतों को अंजाम नही दे पा रहे हैं. भाजपा के नेता जनमत के खिलाफ अपनी काली करतूतों को असफल होते देख बौखला गये हैं.