रायपुर. भाजपा के किसान महासम्मेलन पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, भाजपा का किसान सम्मेलन केवल राजनीतिक नौटंकी और दिखावा है. भाजपा कभी किसान हितैषी हो नहीं सकती.
आगे उन्होंने कहा, बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में किसानों को रोकने सड़कों पर किल ठुकवा रही है. पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं. भाजपा नेता किसानों को देशद्रोही कह रहे हैं. मोदी सरकार में न किसानों को फसलों के सही दाम मिल रहे हैं और न ही आमदनी दोगुनी हुई है.
आगे धनंजय सिंह ने कहा, बीजेपी सरकार में किसानों की परेशानी तीन गुना बढ़ गई है. किसान भाजपा के इस चरित्र को समझ चुके हैं. ये कुछ भी कर लें किसान इस बार लोकसभा चुनाव में बदलाव लाएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें