लखनऊ. रायबरेली में बीते दिनों दलित हरिओम की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद शनिवार को उनकी पत्नी संगीता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. विधायक ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए हरिओम की पत्नी से मिलने की गुजारिश की थी. इसका श्रेय उत्तर प्रदेश कांग्रेस खुद को दे रही है. पार्टी की प्रदेश इकाई ने इसे लेकर एक पोस्ट साझा किया है.
इसे पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा है कि ‘प्रदेश में जब-जब गरीबों, दलितों, महिलाओं और वंचितों पर अन्याय हुआ है, कांग्रेस पार्टी पीड़ितों और उनके परिजनों की ढाल बनकर न्याय दिलाने के लिए आगे आई है. इसी संघर्ष का परिणाम है कि सरकार को अंततः पीड़ितों को न्याय देने के लिए बाध्य होना पड़ा. कांग्रेस पार्टी गरीबों, दलितों और वंचितों के अधिकारों एवं न्याय की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. न्याय का हक, मिलने तक.’
इसे भी पढ़ें : सफेद टेबल पर बैठकर केवल झूठ बोलते हैं मुख्यमंत्री, वो तो भाजपा में खुद घुसपैठिए हैं- अखिलेश यादव
बता दें कि बीते दिनों रायबरेली में भीड़ ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर में हरिओम अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था. हरिओम की पत्नी एनटीपीसी स्थित बैंक में काम करती है. हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा ही रहा था कि लोगों की भीड़ ने उसे रोक लिया और सवाल किया, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया था. ऐसे में लोगों ने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया था. भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें