रायपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने से राजनीतिक दलों के जनसभा और बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेशभर में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिस क्रम में उत्तर विधानसभा के कृषि उपज मण्डी में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था.

शिविर में कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित कार्यक्रताओं को संबोधित किया. साथ ही आगमी चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया.

इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जन, वार्ड के कार्यकर्ता, बूथ कार्यकर्ता, पार्षद और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें