नई दिल्ली. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के आर्थिक नीतियों के खिलाफ 30 नवंबर को नई दिल्ली में भारत बचाओ आंदोलन का ऐलान किया था, लेकिन इसे संसद के शीतकालीन सत्र के चलते टाल दी गई. अब यह रैली 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है. केसी वेणुगोपाल ने बताया कि नई दिल्ली में शनिवार 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में रैली आयोजित की जाएगी.

पार्टी ने सभी राज्यों और केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रस्तावित रैली के लिए समर्थन जुटाने को कहा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूर्व में कहा था कि पार्टी ने सभी महासचिवों, प्रभारियों, सचिवों, संगठन प्रमुखों और राज्य इकाई के सदस्यों की 16 नवंबर को बैठक की थी. उन्होंने कहा था, ‘सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते हमने एक मेगा रैली करने का निर्णय किया है