नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन का अंतिम दिन बोलते हुए अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर बेदह तल्ख अंदाज़ में बरसे हैं. उन्होंने अपनी बात कौरव और पांडव के युद्ध का किस्सा सुनाते हुए की. बीजेपी और आरएसएस पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की तुलना कौरव सेना से की जबकि कांग्रेस पार्टी को पांडव की सेना बताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी कौरवों की तरह सत्ता के लिए लड़ती है. जबकि कांग्रेस पांडव की तरह सत्य के लिए लड़ रहे हैं. राहुल ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो उन पर स्वागत भाषण केवल 4 मिनट में खत्म पर उनकी आचोलना कर रहे थे. राहुल गांधी ने करीब साढ़े तिरेपन मिनिट का भाषण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया.
दिल्ली में कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि हज़ारों साल पहले कुरुक्षेत्र के मैदान में भीषण युद्ध हुआ था. कौरव उस समय खुद को बेदह मज़बूत समझते थे. पांडव संख्या में कम थे लेकिन विनम्र थे. पांडव सत्य के लिए लड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सच्चाई का संगठन है और पार्टी हमेशा सत्य के लिए लड़ी है. इसके बाद उनके हमले पर सीधे-सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष हत्या के आरोपी हैं.
कोई 33 हज़ार करोड़ लेकर भाग जाता है क्योंकि अरुण जेटली घोर पूंजीपतियों के लिए काम करते हैं
राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर सीधा हमला बोला. राहुल ने कहा कि कोई 33000करोड़ रुपये लेकर भाग जाता है और बीजेपी उसे बचाती है. क्योंकि वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनकी बेटी घोर पूंजीपतियों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं. लेकिन कांग्रेस सच्चाई के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के मद में चूर है इसलिए कांग्रेस की लड़ाई पांडवों की तरह है. बीजेपी एक संगठन की आवाज है, जबकि कांग्रेस देश की आवाज है. उन्होंने गांधी का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में लोगों की खुशियां छिन गई हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचारी और पावरफुल लोग इस देश को चला रहे हैं. जहां भी जाओ मीडिया कहती है हिंदुस्तान तेज़ी से आगे जा रहा है. लेकिन अगर कहीं भी जाकर युवाओं से पूछने पता चलता है कि वो बेरोज़गार हूं. उन्होंने कहा कि यही हिंदुस्तान की सच्चाई है कि यहां के युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने चीन का जिक्र करते हुए कहा कि चीन आज हर जगह हैं चाहे वो कोई दुकान हो, डोकलाम हो या पाकिस्तान हर जगह चीन का वर्चस्व है.
किसान मर रहे हैं, मोदी जी कहते हैं चलो योगा करते हैं
शायद मोदी सोचते हैं कि वो भगवान के अवतार हैं
राहुल गांधी ने मुसलमानों की बात करते हुए कहा कि मुसलमान इस देश का समर्थन करते हैं, लेकिन इस सरकार में कहा जाता है कि पाकिस्तान चले जाओ. उन्होंने दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश का भी जिक्र किया. उन्होंने नीरव मोदी का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार की आंख के सामने इतना बड़ा बैंकिंग घोटाला हो गया और आरोपी नीरव मोदी देश से बाहर भाग गया. उन्होंने कहा कि शायद मोदी सोचते हैं कि वे भगवान के अवतार हैं.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ मंदिर नहीं जाता. मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च में भी जाता हूं.
कांग्रेस में चलेगा अनुशासन का झंडा
उन्होंने कांग्रेस से कहा कि सब मिलकर लड़े. आपसी झगड़ा चुनाव के बाद होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन पर कड़ाई से काम किया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस 2019 में दिखा देगी कि कैसे चुनाव लड़ा जाता है और जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस ही एक संगठन है जो युवाओं को रोजगार दे सकता है, लेकिन इस काम को पूरा करने के लिए संगठन बदलना पड़ेगा.
हमारे नेताओं और युवाओं के बीच कीदीवार को तोड़ना होगा
राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा है, देश को बदलने की शक्ति है, लेकिन उनके बीच में और हमारे नेताओं के बीच में दीवार है, इसलिए मेरा काम दीवार को तोड़ने का होगा. लेकिन गुस्से से नहीं प्यार से. दीवार के अलग-अलग रूप होते हैं. पैराशूट से टिकट लेकर गिरता है और कार्यकर्ताओं से कहा जाता है कि तुम कार्यकर्ता हो. लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा, हमने गुजरात में यही किया.
दूसरी दीवार के बारे मे राहुल ने कहा कि राजनेता और युवाओं के बीच में दीवार है. युवाओं ने चार साल पहले सोचा था कि मोदी को वोट देकर देश को बदलेंगे. लेकिन मोदी जी उड़ गए. एक तरफ ललित मोदी और दूसरी तरफ नीरव मोदी. युवा देखता रह गया. उन्होंने कहा कि मोदी प्रतीक है भारत के घोर पूंजीवादी और प्रधानमंत्री का मिला जुला स्वरुप है. मोदी ने मोदी को 33000 हज़ार करोड़ लेकर भागने दिया और मोदी ने मोदी को मार्केटिंग के लिए पैसे दे दिए जिससे वो चुनाव जीत गया.
युवा ही देश बदल सकता है
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए मैंने इस स्टेज को खाली किया है. हम युवाओं को मौका देंगे. हिदुस्तान को बदलना है तो युवा ही बदल सकता है. युवा के बिना देश को नहीं बदला जा सकता, इसलिए मैंने यह स्टेज खाली किया है. जिनके अंदर कांग्रेस की आग जलती है मैं उनको कहना चाहता हूं कि टैलेंटेड लड़के-लड़कियों को यहां लाऊंगा. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, पटेल, आजाद का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इनमें से कोई भी व्यक्ति देश को जगा सकता था. ठीक वैसी ही कांग्रेस पार्टी मैं देखना चाहता हूं.
सभी युवाओं का कांग्रेस में जगह मिलेगी. दुनिया में आज दो विजन दिखाई दे रहे हैं. अमेरिका और चाइना का. उन्होंने कहा कि इसके बीच में इंडिया का विजन आ जाए और दुनिया कहे कि यह विजन सबसे अच्छा है. चाइना के साथ मुकाबला है. लेकिन चीन का मुकाबला प्यार से करना है. हिंदुस्तान में ऊर्जा की कमी नहीं है. कांग्रेस पीर्टी हर ज़िले में कुशल लोगों के ढांचे को जोड़ने का काम करेगी.