शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की जाति पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है। कांग्रेस अनुसूचित जाति के अध्यक्ष ने उनकी जाति प्रमाण को फर्जी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने निष्पक्ष जांच कराकर तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
जाति पर उठाए सवाल, मंत्री को दी चुनौती
कांग्रेस अनुसूचित जाति के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की जाति पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा बागरी राजपूत समाज की बागरी है। जुगल किशोर बागरी भी अनुसूचित जाति के नहीं थे। प्रतिमा बागरी का इस्तीफा लेकर रैगांव में फिर चुनाव होना चाहिए। प्रदीप अहिरवार ने कहा कि प्रतिमा बागरी को लेकर कोर्ट जाएंगे। वहीं प्रदीप ने प्रतिमा को चुनौती देते हुए कहा कि इस मसले में राज्य मंत्री मुझ पर मानहानि का दावा करें।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे खजुराहो सांसद वीडी शर्मा: केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी से की मुलाकात, मध्यप्रदेश के लिए की ये मांग
फर्जी प्रमाण पत्र से चुनाव जीतकर बनी मंत्री- प्रदीप अहिरवार
प्रदीप अहिरवार ने आगे कहा कि प्रतिमा बागरी अनुसूचित जाति का बनकर लाभ ले रहीं है। जाति नाम की समानता के कारण अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि सतना जिले के रैगांव विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। लेकिन तथ्य यह है कि बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में रहने वाले ‘बागरी’ जाति के लोग मूल रूप से ठाकुर (राजपूत) समुदाय से आते हैं और अनुसूचित जाति की श्रेणी में नहीं आते। इसके बावजूद फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा और मंत्री पद हासिल कर लिया, जो संविधान और सामाजिक न्याय की मूल भावना के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें: ‘विकास की बात आए तो सीमाएं लांघना ही चाहिए’, BJP जिला अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री का किया समर्थन, सिंधिया के सामने प्रद्युम्न तोमर ने कही थी ये बात
सरकार से की ये मांग
उन्होंने प्रदेश सरकार और सीएम डॉ मोहन यादव से मांग की है कि प्रतिमा बागरी के जाति प्रमाण पत्र की निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वास्तविक अनुसूचित जाति वर्ग के विधायक को मंत्री परिषद में शामिल किया जाए और विधायक पद से इस्तीफा लेकर फिर चुनाव कराया जाए।

कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें