शब्बीर अहमद, भोपाल: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया. 7 घंटे चली बैठक में करीब 200 सीटों पर सीटवार चर्चा हुई. अब 5 अक्टूबर को जन आक्रोश यात्रा के बाद फिर से बैठक होगी. माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर के बाद ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अब तक तीन सूची जारी कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. लेकिन कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अब तक नहीं की है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के मद्देनजर कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस मंगलवार को पहली सूची जारी कर सकती है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.

Congress screening committee meeting ends

धार आएंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी: अंतिम चरण में तैयारियां, कार्यालय की टीम ने डाला डेरा, प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद 

बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूदा विधायकों की सीट पर भी चर्चा की गई. जिनकी रिपोर्ट सर्वे में खराब है उस पर दोबारा से सर्वे करवाया जाएगा. साथ ही जिस सीट पर एक नाम से ज्यादा पैनल है वहां भी फिर से सर्वे करवाया जाएगा.