शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. चुनाव के मद्देनजर आज, मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है. दिल्ली के 15 जीआरजी रोड स्थित वॉर रूम में बैठक जारी है. जिसमें एमपी कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे. हालांकि मीटिंग कुछ देर बाद ही पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बैठक से रवाना हुए.
बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों का फैसला होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन कुछ नामों पर नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. जिसके चलते एक बार फिर कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी में होने में समय लग सकता है. इधर, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बैठक से जाने के बाद बाकी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की कमेटी के चेयरपर्सन के जितेंद्र सिंह के साथ अलग से बैठक जारी है.
इसे भी पढ़ें: MP में एक और IAS अधिकारी ने मांगा वीआरएस, चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे हैं कयास
जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है. बैठक में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, कमलेश्वर पटेल के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू, सांसद सप्तागिरी उल्का मौजूद हैं. जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी में मौजूदा विधायक को लेकर विरोधः पूर्व सांसद मेघराज ने टिकट बदलने की मांग की, ट्विटर पर रखी अपनी बात
बता दें कि 2 सितंबर को राजधानी भोपाल और 12 और 13 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. लेकिन किसी भी सीट पर उम्मीदवार के नाम पर मोहर नहीं लगी सकी थी. बैठक में पार्टी ने हारी हुई सीटों के साथ कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट को लेकर चर्चा की थी. दरअसल, बीजेपी ने अब 79 नामों की तीन सूची अब तक जारी कर दी है. जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को चुनाव में उतारा है. जिससे कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक