दिल्ली. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इस फिल्म के अंदर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल अदा कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई है। उधर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने इस फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा है। वहीं जब इस फिल्म के बारे में मनमोहन सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘नो कमेंट’।
बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फिल्म पर कहा था कि वह सिर्फ भारत के ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ही नहीं थे बल्कि, देश के एक्सीडेंटल वित्त मंत्री भी थे। दिल्ली में अपनी पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ के विमोचन पर उन्होंने कहा था, ‘एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री के साथ ही मैं देश का एक्सीडेंटल वित्त मंत्री भी था।
संगठन के पदाधिकारियों ने रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाने की मांग की है। यह फिल्म पत्रकार संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। बारू 10 साल तक यूपीए सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे थे।