One Nation One Election: एक देश- एक चुनाव बिल को JPC के पास भेजा गया है. लोकसभा के स्पीकर अब JPC का गठन करेंगे. जेपीसी के लिए कांग्रेस (Congress) ने 4 नाम फाइनल कर लिस्ट स्पीकर के पास भेजा है जिसमें कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) सहित 4 नेताओं का नाम शामिल है. ये सभी जेपीसी में कांग्रेस का पक्ष रखेंगे. संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों को मिलाकर किया जाता है. यह समिति किसी भी मुद्दे या बिल की पूरी समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करती है.

बिना कपड़ो के महिला कोच में घुसा शख्स, चीखने लगी महिलाएं, मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी, प्रियंका गांधी, सुखदेव भगत और रणदीप सुरजेवाला का नाम फाइनल कर लिया गया है. पार्टी अपने कोटे से इन नामों को जेपीसी में भेजेगी. यानी वन नेशन-वन इलेक्शन पर यही लोग कांग्रेस का जेपीसी में पक्ष रखेंगे.

Maha Kumbh 2024: राजस्थान से प्रयागराज जाने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उठाया बड़ा कदम…

जानें कैसे होता है जेपीसी का गठन

जेपीसी में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे. राज्यसभा की तुलना में लोकसभा के सदस्य ज्यादा होते है. इसमें किस पार्टी से कितने सदस्य होंगे यह बहुमत और सदस्यों की संख्या पर निर्भर करता है यानि सदन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है तो उसके सदस्य ज्यादा और जेपीसी का अध्यक्ष भी बीजेपी से हो सकता है.

शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सियासी गलियारों में मची हलचल, जानें किन मुद्दाें पर हुई चर्चा

इंडिया गठबंधन से इन्हें किया जा सकता शामिल

वहीं इस जेपीसी में इंडिया गठबंधन की ओर से डीएमके के मशहूर वकील सासंद पी विल्सन को जेपीसी में शामिल किया जा सकता है. विल्सन के अलावा डीएमके सांसद टी सेल्वागेथी के नाम को भी जेपीसी कमेटी के लिए स्पीकर को भेज सकती है. इसके अलावा इस कमेटी में सपा से धर्मेंद्र यादव जुड़ सकते हैं. वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद ने ही पार्टी का पक्ष रखा था. अन्य पार्टीयों में टीएमसी से कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले जेपीसी सदस्य बन सकते है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m