नई दिल्ली. आम आद‌मी पार्टी के बाद अब कांग्रेस में भी उम्मीदवारों के चयन को लेकर कवायद तेज होती नजर आ रही है. दिल्ली के लिए बनी स्क्रीनिंग कमिटी ने हर सीट पर तीन-तीन उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाकर पार्टी आलाकमान को भेजा है. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि जब तक उम्मीदवारों के नाम फाइनल करके घोषित नहीं किए जाते, तब तक पैनल में भी बदलाव हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के अलावा संदीप दीक्षित और मतीन अहमद का भी नाम है.

Farmers movement: Congress party jumped into farmers movement, issued toll free number to provide legal advice

2019 में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में शीला दीक्षित चुनाव लड़ी थीं और उन्हें 28.03 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि उस वक्त कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग अलग चुनाव लड़ा था. उधर नॉर्थ वेस्ट सीट के लिए जिन नेताओं के नाम का पैनल भेजा गया है, उनमें पूर्व सांसद उदित राज के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान का नाम है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर पिछली बार कांग्रेस ने राजेश लिलौठिया को उम्मीदवार बनाया था.

चांदनी चौक सीट के लिए जो पैनल भेजा गया है, उनमें पूर्व सांसद जे.पी. अग्रवाल के अलावा पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता और अलका लांवा का भी नाम है. हालांकि इस सीट पर मंगतराम सिंघल को भी दावेदार माना जा रहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि स्क्रीनिंग कमिटी ने भले ही संदीप दीक्षित का नाम नॉर्थ ईस्ट सीट के लिए भेजा हो लेकिन वे चांदनी चौक से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो सकते हैं.