रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर महापौर रामशरण यादव को नोटिस भेजकर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. बता दें कि सोशल मीडिया में पूर्व विधायक अरुण तिवारी और महापौर के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियों में जो बातचीत हुई है वह पार्टी की अनुशासहीनता की परिधि में आता है.

इस ऑडियो में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महापौर रामशरण को नोटिस भेजा है और पार्टी ने 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा है. ऑडियो में कथित रूप से बता रहे हैं कि बिलासपुर सीट की टिकट 4 करोड़ रुपए में बिकी है. ऑडियो में यह भी कहा जा रहा कि टिकट को लेकर जितने सर्वे हुए हैं उसके आधार पर टिकट नहीं दिया गया. ऑडियो में बिलासपुर के मौजूदा विधायक और इस बार के प्रत्‍याशी शैलेष पांडेय के पांच साल में कोई काम नहीं करने सहित कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.