हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सराफा बाजार में काम कर रहे बंगाली कारीगरों की जांच की मांग की गई है। इसे लेकर कांग्रेस ने सराफा एसोसिएशन को एक लेटर लिखा है। पत्र में सराफा बाजार में कई बांग्लादेशी नागिरकों के काम करने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने अनाधिकृत रूप से काम करने वाले बांग्लादेशियों की सूची पुलिस को सौंपने का निवेदन किया है।

कांग्रेस सेवा दल ने इंदौर सराफा एसोसिएशन को पत्र लिखा है। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सराफा बाजार में अनैतिक तरीके से रह रहे बांग्लादेशी कारीगरों की जांच की मांग की है। साथ ही कांग्रेस सेवा दल ने निवेदन किया है कि अनाधिकृत रूप से काम करने वाले बांग्लादेशियों की सूची पुलिस को सौंपे। ताकि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाई जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m