Shama Mohammed on Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम का चयन अब राजनीति की भी चपेट में आने लगा है। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर विवादित बयान देते हुए टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है कि वह धार्मिक आधार पर खिलाड़ियों का चयन करते हैं।

बता दें कि शमा मोहम्मद ने अपने पोस्ट में सवाल उठाया कि क्या सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन सिर्फ उनके उपनाम की वजह से रोका गया। उन्होंने लिखा, “क्या सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन सिर्फ उनके उपनाम की वजह से नहीं हुआ? हम सब जानते हैं कि गौतम गंभीर इस बारे में क्या सोचते हैं।”

इस बयान का समय बेहद संवेदनशील है। हाल ही में, सरफराज खान को दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया A स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी। इसके चलते कांग्रेस नेता के इस बयान की आलोचना भी हो रही है।

सरफराज खान का क्रिकेट सफर

सरफराज खान ने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उन्हें बॉर्डर–गावस्कर ट्रॉफी, इंग्लैंड दौरा, और हाल ही में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया। क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों का कहना है कि उनके लगातार अच्छे डोमेस्टिक रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही।

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं शमा

यह पहला मौका नहीं है जब शमा मोहम्मद ने किसी क्रिकेटर को लेकर विवादित बयान दिया है। इस साल उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को “मोटा” कहकर भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे अप्रभावी कप्तान बताया था।

इसी मुद्दे पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी सवाल उठाए हैं कि डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंडिया A स्क्वाड में जगह क्यों नहीं मिलती।

क्रिकेट फैंस का कहना है कि खिलाड़ियों का चयन सिर्फ प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर होना चाहिए, और इस तरह के राजनीतिक बयान खिलाड़ियों और खेल की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं। टीम इंडिया के चयन को लेकर यह विवाद दर्शाता है कि खेल और राजनीति का मेल समय-समय पर किस हद तक खतरनाक हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H