रायपुर. रायपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नए शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे और कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया को मायूस होना पड़ा. दरअसल, गिरीश के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहला मौका था जब वे रायपुर पहुंचे. गिरीश लाव-लश्कर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर गिरीश दुबे ने पीएल पुनिया से आग्रह किया कि वे जिला कांग्रेस के मुख्यालय चलते हुए बिलासपुर निकलें ताकि वे पदभार ग्रहण कर सकें.

इस पर पुनिया थोड़े बिफर पड़े. उन्होंने नए अध्यक्ष की वहीं क्लास लगा दी. पुनिया ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता बिलासपुर में घायल पडे हैं. पार्टी के लिए चिंता का विषय है. ऐसे हालात में वे पदभार ग्रहण करने जैसे किसी कार्यक्रम में कैसे शरीक हो सकते हैं. इस पर गिरीश दुबे झेंप गए. गिरीश दुबे ने उनसे आग्रह किया कि वे आज की बजाय कल आ जाएं. पुनिया ने कहा कि बिलासपुर से लौटते हुए वक्त नहीं मिल पाएगा लिहाज़ा वे सीधे एयरपोर्ट ही आएंगे. उन्होंने पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल को निर्देश दिया कि वे गिरीश के पदभार ग्रहण करने के मौके पर उपस्थित रहें.

दरअसल, गिरीश की दिक्कत है कि शुक्रवार को मोहर्रम है. उसके बाद पितृपक्ष. लिहाज़ा उन्हें अपना पदभार बुधवार या गुरुवार को ग्रहण करना होगा. इसके बाद झेंपने की बारी थी कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया की. मीडिया से बात करने और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद जैसे ही पीएल पुनिया, चरणदास महंत और भूपेश बघेल अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो शिव डहरिया उनके साथ गाड़ी में जाने को बैठे थे. चूंकि सभी नेताओं को बिलासपुर तक करीब 110 किलोमीटर की यात्रा करनी थी.

लिहाज़ा शिव डहरिया साथ बैठते तो इतनी दूर की यात्रा मुश्किलों वाली होती. लिहाज़ा तय किया गया कि शिव डहरिया अपनी गाड़ी में बैठकर आएं. इसके बाद शिव डहरिया अपनी गाड़ी से उतरे और अपनी गाडी़ में जाकर बैठकर रवाना हुए.