पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच सोमवार को कांग्रेस ने एनडीए पर करारा हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेताओं द्वारा विपक्षी दलों के शासन को ‘जंगलराज’ कहे जाने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया। पार्टी ने कहा कि एनडीए सिर्फ अतीत की बातें कर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि महागठबंधन बिहार के विकास की बात कर रहा है।
20 साल पुराने दौर की चर्चा करने लगते
राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एनडीए का पूरा चुनावी प्रचार कट्टा-कनपट्टी और डर फैलाने वाली भाषा तक सीमित है। उन्होंने कहा जब भी हम अपना घोषणापत्र और विकास की बात करते हैं, ये लोग 20 साल पुराने दौर की चर्चा करने लगते हैं। आज बिहार में क्या हालात हैं, उस पर कोई बात नहीं करता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल पहले पैदा हुआ बच्चा अब वोट देने जा रहा है उसने न तब का राज देखा, न महसूस किया, लेकिन आज जो बिहार में गुंडाराज चल रहा है, उसका जवाब एनडीए क्यों नहीं देता?
युवाओं के रोजगार को लेकर कही ये बात
वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि भाजपा-जदयू की 20 साल पुरानी सरकार को जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था, मगर उन्होंने सिर्फ बहानेबाजी की। उन्होंने कहा इनके नेताओं ने चुनाव प्रचार को इतना गिरा दिया है कि प्रधानमंत्री से लेकर लोकल लीडर तक ‘कट्टा’, ‘घुसपैठिया’, ‘हरामखोर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह राजनीतिक विवेक का पतन है।
हुसैन ने कहा कि बिहार की डेढ़ करोड़ जनता आज भी रोजगार के लिए राज्य से बाहर जाने को मजबूर है। बीस साल में नौकरी नाम की चीज नहीं आई, जो वैकेंसी थी उसे भी नहीं भरा गया। अब ये हमसे सवाल पूछते हैं कि नौकरी कहां से देंगे? उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर घोषणापत्र तुरंत लागू किया जाएगा। हम दिखाकर बताएंगे कि बिना समंदर और जमीन के भी तरक्की कैसे होती है।
सिर्फ जनता को ठगने का तरीका बचा
पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने भी डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए में आपसी खींचतान चल रही है। ना विकास की बात, ना जनता के उत्थान की। अगर इन्होंने काम किया होता तो चुनाव से पहले 10 हजार रुपए देने की नौबत क्यों आती? उन्होंने कहा कि एनडीए के पास अब कोई नई योजना नहीं है, सिर्फ जनता को ठगने का तरीका बचा है।
कांग्रेस के नेताओं ने की अपील
कांग्रेस नेताओं ने जनता से अपील की कि इस बार बिहार को बदलने का मौका उन्हें दिया जाए। हम सिर्फ बिहार नहीं, पूरे देश का बदलाव चाहते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

