शब्बीर अहमद, भोपाल. मोदी की सियासत का अदना सा फंसाना है, बस्ती में जलाना है और मातम भी मनाना है…..ये पंक्तियां आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के दौरे के बाद कहा. रागिनी नायक ने पीएम मोदी के दौरे पर हमला बोलते कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जब वोट चाहिए तो ओबीसी हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर में विपक्ष पर गरजे PM मोदी; कहा- वो तब भी जात-पात के नाम पर समाज को बांटते थे, आज भी वही कर रहे हैं

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर दौरे पर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने लगभग 19 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इधर पीएम मोदी के जाने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सवाल पूछते हैं, 90 में सिर्फ 3 ओबीसी अफसर क्यों? जब आपकी सरकार थी तो बिहार में जाति के आंकड़े सामने नहीं आये. हमारी सहयोगी सरकार आई तो जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सामने आ गई. इसे समाजिक न्याय कहते हैं.

इसे भी पढ़ें: महाराणा की प्रतिमा का अनावरणः उदयपुर राजघराने के लक्ष्यराज बोले- इतिहास से जुड़ने के लिए किताबें जरूरी, बालिकाओं ने दिखाएं तलवारबाजी के करतब

रागिनी नायक ने कहा कि हमारे 4 में से 3 मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से हैं. इंडिया गठबंधन के 11 में 6 ओबीसी मुख्यमंत्री हैं. जबकि बीजेपी के 10 में सिर्फ 1 ओबीसी मुख्यमंत्री है. वो भी जाने वाला है. उन्होंने कहा कि पंचायत में महिलाओं को अधिकार हमने दिये. आप आज झूठ बोल रहे थे. सोनिया गांधी ने आपको महिलाओं के आरक्षण के लिए चिट्ठी लिखी. 2018 राहुल गांधी ने आपको चिट्ठी लिखी. 2 शर्त के साथ आप महिला आरक्षण लेकर आए.

इसे भी पढ़ें: कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने विजयवर्गीय के लिए किया चुनावी प्रचार, CM शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय को बताया मामा और चाचा की जोड़ी

उन्होंने कहा कि हमारा पूरा समर्थन आपके साथ था, फिर क्यों शर्त लगाई गई. जो नियम बनाये गए उसके हिसाब से 2039 में महिला आरक्षण का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि एमपी महिलाओं के अपराध के मामले मे नंबर वन है. 1 लाख किसानों पर आपने रिकवरी निकाल दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इतने घोटाले की चलते पीएम मोदी और शिवराज सिंह की तरफ देखने वाली नहीं है. मोदी, शिवराज सिंह से विमुक्त दिखाई दे रहे हैं. मध्य प्रदेश से बीजेपी और शिवराज सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus