नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) से पहले कांग्रेस को झटका लगने का दौर जारी है। लगभग हर दिन कोई न कोई नेता कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले रोहन गुप्ता (Rohan Gupta) ने अब बीजेपी (BJP) में जाने का खुलासा कर दिया है। पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता आज (गुरुवार) को बीजेपी का दामन थामेंगे। इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) भी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था।
BIG BREAKING: स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, शराब के नशे में था ड्राइवर
बता दें कि विगत 22 मार्च को रोहन गुप्ता ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजी चिट्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
रोहन गुप्ता ने कहा, ”मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले दो वर्षों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है। अब व्यक्तिगत संकट के समय में मुझे यह (इस्तीफा) निर्णय लेने के लिए मजबूर किया। रोहन गुप्ता ने दावा किया कि इसकी जानकारी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को है। रोहन गुप्ता कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता के तौर पर जाने जाते थे।
गौरव वल्लभ लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे
इधर पहले बीजेपी में शामिल में हुए गौरव वल्लभ लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। गौरव वल्लभ बुधवार को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम ‘नाश्ते पर नेताजी’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस लगातार क्यों चुनाव हार रही है? कांग्रेस कहां गलती कर रही है? कांग्रेस लगातार हारने पर वल्लभ ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन था। मैं उदयपुर में था। मेरे फोन में व्हाट्सएप मैसेज पड़े हैं। 100 कार्यकर्ताओं के मैसेज आए। भैया घर में बैठे हैं, शर्म की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस के नेता अयोध्या क्यों नहीं गए। वल्लभ ने बताया कि मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आ जाओ, हम लोग अखंड रमायण का पाठ करेंगे। मैंने इन लोगों के पापों का प्रायश्चित किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक