नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के टिकट दिए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है. मामले में एक ओर सुप्रिया ने अपनी सफाई दी है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस प्रवक्ता को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत की अपमानजनक पोस्ट पर चुनाव आयोग को पत्र लिखने जा रहा है. इसे भी पढ़ें : CG NEWS : काम के सिलसिले में मिलने आई महिला से होटल में दुष्कर्म, पीएचई विभाग का ईई गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का सालों से कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर आलोचनात्मक रुख रहा है. लिहाजा उनके गृह नगर हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा का टिकट मिलते ही कांग्रेसियों के मन का गुबार सुप्रिया श्रीनेत सहित अन्य कांग्रेसियों और कांग्रेस समर्थित लोगों का सोशल मीडिया में निकल गया. पहली टिप्पणी सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टा अकाउंड में दिखी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा.’
इसे भी पढ़ें : होली में चली गोली : होली खेल रहे युवक पर बटालियन के जवान ने एयरगन से की फायरिंग, सीने में लगी गोली
इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर तत्काल लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. लगभग 3 घंटे और 7000 लाइक्स के बाद सुप्रिया को अहसास हुआ कि उसके अकाउंट से कुछ गलत हो गया है, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट करते हुए अपनी सफाई जारी की. उन्होंने कहा कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है.
केवल सुप्रिया श्रीनेत ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस के मुखपत्र ‘नेशनल हेरॉल्ड’ की भी संपादक रह चुकीं मृणाल पांडेय ने भी कंगना रनौत के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है. उन्होंने अपने X पर पोस्ट किया कि ‘शायद यूं कि मंडी में सही रेट मिलता है?’ इस पर भी लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. मृणाल पांडेय ने केवल कंगना रनौत को भाजपा से टिकट मिलने पर ही नहीं बल्कि अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिए जाने भी एक कविता के जरिए तंज कसा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक