राकेश चतुर्वेदी/अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर चर्चा में है। पोस्टर में कमलनाथ की तस्वीर के साथ लिखा है- नया साल, नई सरकार। छटेगा अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार। इस पोस्टर को कांग्रेस नेता अवनिश सिंह बुंदेला ने लगवाया है।

रिश्वतखोर पर ‘डबल’ कार्रवाई: कमिश्नर ने टैक्स कलेक्टर को किया सस्पेंड, 2 हजार घूस लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप

लापरवाही में चली गई जान: ट्रेन के नीचे से निकल रहा था युवक, तभी चल पड़ी गाड़ी, शरीर के हुए दो टुकड़े

इसी तरह कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी शहर में पोस्टर लगवाए हैं। जो लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी की सरकार जाने वाली है। जनता 2023 में कांग्रेस का पूरा साथ देगी और कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

तारीख पे तारीख..! फसल बेचने के बाद भुगतान के लिए किसान परेशान, बोले- एक-दो दिन का वादा कर महीनोें चक्कर लगवाते हैं मंडी व्यापारी

2023 में है चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होंने है। राजनीतिक पार्टियां अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2018 के चुनाव में बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। कमलनाथ सीएम बने थे, लेकिन सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों के बीजेपी में जाने के बाद 2020 में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और फिर बीजेपी की सरकार बनी।

महापौर का बड़ा खुलासा: बोले- निगम में 200 कर्मी ऐसे, जो कभी नौकरी करने नहीं आते, सूची तैयार, जल्द इन्हें हटाया जाएगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus