कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली का सोमवार को आगाज किया। लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान में आयोजित रैली के जरिए एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया नजर आए। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को सिंधिया समर्थक मंत्री ने आईना भी दिखाया है।
ग्वालियर राजघराने के महाराज और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस की आंखों में आज भी बहुत चुभ रहे हैं। भला चुभे भी क्यों नही? 2018 की कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को जो 2020 में गिरा दिया था। यही वजह है कि ग्वालियर में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान में आयोजित कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली के जरिये, हर दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधता हुआ नजर आया। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम हो या फिर पूर्व मंत्री लाखन सिंह, दिग्विजय सिंह हो या उनके बेटे जयवर्धन सिंह, यहां तक की पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखे जुबानी हमले करते हुए नजर आए।
जानिए किस नेता क्या कहा?
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि यह ग्वालियर की वही धरती है, जहां का एक बेईमान नेता सत्ता के लिए कांग्रेस छोड़कर चला गया था। अरे बेईमान हम तो गरीब आदिवासी हैं। आपके पास क्या कमी थी। आपको मंत्री बनाया, सांसद बनाया, आपके बाप को बनाया। आपके जैसे गद्दार चले गए यह अच्छा हुआ। हरीश चौधरी जी मैं आपसे निवेदन करूंगा कि यह गद्दार अच्छा हुआ चला गया, कहीं मुख्यमंत्री बना दिए होते तो यह मुख्यमंत्री पद सहित भाजपा में चला गया होता ऐसे लोगों को पहचानना होगा।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और झांसी की रानी दोनों के साथ धोखा हुआ। झांसी की रानी ने देश की खातिर अंग्रेजों से सौदा नहीं किया वैसे राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ सौदा नहीं किया। पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि गद्दार तो सब भाग गए ,खुद्दार आज सब सामने बैठे हैं।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया संविधान के बल पर सरकार से मोती महल की जमीन छीनना चाहते हैं। गरीबों की वह जमीन जो सरकार ने दी आप उसे भी छीनना चाहते हैं। जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार चलाने के लिए दबाव डाला और कहा कि सिंधिया स्कूल को 100 एकड़ जमीन 1 रुपये लीज पर दो। इसलिए संविधान बचाने की लड़ाई बहुत जरूरी है।
सिंधिया के गुना सांसद होने के चलते दिग्विजय सिंह ने कहा, एक आदिवासी की 12 बीघा जमीन गुना शहर में बीचो बीच है,वह करोड़ों की जमीन है। करोड़ की जमीन को हथियाने के लिए वहां के भूमाफिया ने कोशिश की,जब उस जमीन का मालिक वहां का दलित आदिवासी आवेदन लेकर कलेक्टर साहब के पास गए, तो कलेक्टर साहब ने कार्रवाई करने की बजाय, वहां की पुलिस ने उन्ही के ऊपर मुकदमा दायर कर दिया। आदिवासी और दलित को जेल भेज दिया।
संविधान बचाओ रैली में ज्योतिरादित्य सिंधिया को टारगेट करने के सवाल पर कांग्रेस पार्टी में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का कहना है कि इस संविधान बचाओ रैली में निश्चित ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया गया है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी हुई थी। 2018 में कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को ऑपरेशन लोटस के जरिए बेंगलुरु में विधायकों की मंडी लगाई गई। वहां पर 32 से 50 करोड़ में मंत्री से लेकर विधायक तक खरीदे गए। यह गद्दारी नहीं तो और क्या है। आपको कांग्रेस पार्टी ने चुना था और आप अचानक से बेंगलुरु में जाकर बैठ गए। करोड़ रुपए में अपने सौदा कर लिया। जनता यह सब देख रही है।
ऊर्जा मंत्री ने किया पलटवार
कांग्रेस के इस तीखी बयानबाजी पर कट्टर सिंधिया समर्थक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पलटवार किया है। प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि वह संविधान बचाने के लिए नहीं कांग्रेस बचाने के लिए रैली थी। संविधान के प्रति यदि उन्हें चिंता होती तो सभी लोग प्रत्येकदर्शी हैं। उन्होंने जितनी बार संविधान बचाने की बात करी, उतनी बार से दोगुना ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए उन्होंने उद्बोधन दिया है। उन्हें दिन रात सत्ता नजर आती है। सत्ता से उतरने के बाद वह मछली पानी के बिना तड़पती है उसी तरह वह सत्ता के बिना तड़प रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को कोशने का काम करते हैं मैं कहता हूं सिंधिया जी को कोसना बंद करो और आमजन की सेवा करो तब सत्ता की सोचो।
बहरहाल, संविधान बचाओ रैली के जरिए कांग्रेस के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ही रहे। ऐसे में देखना होगा कि महाराजा सिंधिया के गढ़ से संविधान बचाओ रैली का आगाज कितना मजबूत नजर आएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें