रायपुर- नोटबंदी के विरोध पर कांग्रेस के काला दिवस मनाने के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के उस बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सीएम ने कहा था कि काला दिवस मनाने वाले उन्हीं के पक्षधर हैं, जो काला धन रखते हैं. पी एल पुनिया ने कहा कि- नोटबंदी से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है. विदेशों में किसका काला धन जमा हुआ है, यह सबको पता है.

पी एल पुनिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने अब तक 36 हजार करोड़ रूपए का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम सभी मामलों की जांच कराएंगे. पुनिया ने कहा कि हमारी सरकार मंत्रियों को भी कटघरे में खड़ा करेंगे.

पी एल पुनिया काला दिवस मनाने के साथ-साथ संगठनात्मक मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए है.