रायपुर. चुनावी वर्ष में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी  पीएल पुनिया रायपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं. वे यहां नये कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे.

पुनिया ने आगे जानकारी दी है कि वे यहां आदिवासी सम्मेलन में शिरकत करेंगे और कई अन्य डेलिगेशन के साथ भी मुलाकात करेंगे. प्रदेश प्रभारी ने एयरपोर्ट पर जुटी भीड़ पर कहा कि भीड़ में मनाही केवल संकल्प शिविर के लिए थी.

उन्होंने आगे बताया कि आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है,जिसमें मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव पर सामान्य चर्चा हुई है. पुनिया ने आगे कहा कि राहुल एक ही तरीके से तीन राज्यों में प्रचार करेंगे.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सितंबर में मध्यप्रदेश में बस से यात्रा करेंगे और मध्यप्रदेश की ही तरह वे छत्तीसगढ़ में प्रचार करेंगे. यानी पुनिया का संकेत है कि राहुल छत्तीसगढ़ में भी बस से यात्रा करेंगे. पुनिया ने इस दौरान जिलाध्यक्षों को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जहां पर जिलाध्यक्षों के पद खाली हुईं हैं उस पर नई नियुक्ति हो जाएगी.

बता दें कि पुनिया यहां गरियाबंद और महासमुंद में आयोजित पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे,साथ ही 6 अगस्त को पुनिया व्यापार और उद्योग जगत के लोगों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा 10 अगस्त को राहुल गांधी के प्रवास की तैयारियों की रुपरेखा को अंतिम रुप देकर अपनी स्वीकृति भी देंगे. वहीं राहुल के प्रवास की तैयारियों को लेकर समीक्षा भी करेंगे.